मेरे प्यारे भाइयों! हमारे देश में लगभग हर घर हर परिवार से कोई न कोई बेटा या बेटी सेना में जाने को तत्पर हैं। जो दिन-रात जागकर सीमा पर पहरा देते हैं। और हमें सुकून का एहसास दिलाते हैं।
सीमा पर कोई घुसपैठिए अन्दर न आए वो एक पल भी नहीं सोते हैं सीमा पर हमारे जवान अपनी जान की बाजी लगाकर भी हमारे देश की रक्षा करते हैं।
जैसे विक्रम बत्रा अभिनन्दन जैसे बेटों ने दुश्मनों के दांत खट्टे करके हमें गौरवान्वित किया है मैने अपने देश के जवानों के लिए अपनी कलम से कुछ लिखने की कोशिश करी है कृपा करके आप इन्हें जरुर पढें।
और मुझे विश्वास है कि आपको यह कविताएं जरुर पसन्द आऐंगी आप मुझे कमेंट्स जरुर करें अपने भाव से मुझे अवगत जरुर कराऐं
सेना का जवान ही है,
जो बिना सोऐ मेहनत करता है
उन्हीं की तो मेहनत का परिणाम है
हर परिवार निश्चिंत रहता है।
1. कारगिल विजय - kargil vijay par hindi kavita
बड़े साहसी, बडे निडर , पालमपुर, लिया जन्म |
बड़े जोशीले बड़े कर्मठ, सेना में जाने का लिया प्रण ।
करी रात दिन मेहनत डटकर और सेना में बन गये अफसर
बहुत खुशदिल और मददगार सबको खुश कर देते थे या
हुआ कारगिल का जब युद्ध, स्वयं युद्ध में आगे गये कूद ।
साठ दिन तक किया संघर्ष, दुश्मनों का कर दिया पतन
चारों ओर विजय पताका लहराया अपने साहस का परिचय दिखाया
कहते थे वे " दिल मांगे मोर " ऐसे थे हमारे लिये अनमोल,
नाम शेरशाह से जाने जाते, टाइगर ऑफ द्रास से भी पहचाने जाते,
तिरंगे में वे लिपटकर आये आकर वे हमे बहुत रुलाये
मिला उन्हे सर्वोच्च मान, परम वीर चक्र का सम्मान
मर कर भी वो अमर हो गये माता - पिता का नाम रोशन कर गये..
2. शेरशाह - bharat ke veer shersah par kavita
धन्य है वो माँ
जिसने शेर जैसे बेटे को जन्म दिया
और देश ने उसका नाम शेरशाह रख दिया
चलता रहा वो ऊंचाईयों की बुलंदियों पर
रुका नहीं किसी भी मोड़ की कठिनाइयों पर
मन में ज़ज्बा था और दिल में जोश
हर दुश्मन को कर देता था पल में खामोश
वह हमारा चमकता हुआ सितारा
कल भी चमक रहा था
और हमेशा चमकता रहेगा
3. मेरे प्यारे जवान - mere pyare jawan hindi poem
कितने प्यारे हैं मेरे सीमा पर जवान
प्यार करते हैं जिनको हम हर इंसान
हर वक़्त जो रहते सीमा पर तैनात
हर पल हमारी रक्षा करते जवान
निडरता और साहस का देते वो दान
माँ की तरह ममता लुटाते जवान
कभी भी कहीं पर भी हो जुल्म सितम
दौड़कर लगाते हैं अपना दम ख़म
कितने प्यारे हैं मेरे सीमा पर जवान
प्यार करते हैं जिनको हम हर इंसान
4. स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा पर कविता
भारत मां के लाल ने किया कमाल
स्वर्ण जीत कर, कर दिया कमाल
देश के लिए सोना जरूरी है
सोने के लिए तपना जरूरी है
मिल्खा जी करते थे विश्वास
पूरी हुई आज उनकी आस
कई सालों बाद स्वर्ण पदक आया
नीरज ने खूब धूम मचाया
स्वर्ण पदक वो जीत के लाए
देश के वे हीरो कहलाये
आपको हमारी कविताएं, hindi poem on "देश के जवान" , कैसी लगी comment करके जरूर बताये, आपके comments मुझे ढेर सारी कविताएं लिखने के लिये motivate करेंगे ❤
0 टिप्पणियाँ